बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में
सैनिक कल्याण बन्धु की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की गयी। इसमें
जिलाधिकारी द्वारा सैनिको की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को
आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सैनिक कल्याण परिसर में स्थित 29
दुकानों के संबंध में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी को निर्देश दिया
है कि सभी दुकानों का शुल्क सर्किल रेट के हिसाब से लिया जाय और खाता
खुलवाकर उसमें जमा किया जाय। उन्होने निर्देश दिया है कि 15 फरवरी तक इस
कार्य को पूर्ण कराये।
बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ डा. रमाशंकर
दुबे, सीटीओ अशोक कुमार प्रजापति, जीएमडीआईसी हरेन्द्र प्रताप, एलडीएम
आर.एन. मौर्या, क्षेत्राधिकारी पुलिस विनय चौहान, ईओ नगरपालिका सत्येन्द्र
सिंह, ग्रामोद्योग अधिकारी पी.एन.सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित
रहें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल