बस्ती। सीडब्लूसी के चेयर पर्सन ने प्रेरक मिश्रा ने तीन सदस्यीय टीम के साथ शुक्रवार को सखी वन स्टाप सेंटर का औचक निरीक्षण किया, इस अवसर पर वहा पर आवासित बालिका से बातचीत की तथा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश वन स्टाप सेंटर मैनेजर को दिया। चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा सदस्य अजय श्रीवास्तव, मंजू त्रिपाठी के साथ महिला अस्पताल स्थित सखी वन स्टाप सेंटर पहुंचे तो देखा की वहा पर स्थापित पुलिस चौकी पर कोई भी मौजुद नही मिला, बताया गया कि चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक रानी पांडे एक फरवरी से ही अवकाश पर हैं, महिला आरक्षी के बारे में बताया गया कि वह रात में ड्यूटी पर थी, शाम को फिर आएंगी, दिन के समय सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। इसी प्रकार स्टाफ नर्स रमा निषाद माह जनवरी में केवल 2 दिन काम पर आई है, फरवरी माह में केवल एक दिन ही आई है शेष दिन अनुपस्थित हैं। बालिकाओं तथा महिलाओं के लिए रहने के लिए बेड तो पांच हैं, लेकिन ओढ़ने के लिए कंबल एक ही है। इनवर्टर तक कि उपलब्धता नही होने के नाते काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। टीम के द्वारा अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया, और बालिकाओं के संरक्षण तथा आवास की व्यावस्था को चाक चौबंद करने को कहा गया।
इस मौके पर सेंटर मैनेजर प्रतिभा श्रीवास्तव,मनोवैज्ञानिक टगर बाला, अर्पणा मौजूद रहीं। अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने बताया की निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के संबंध में उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर अवगत कराया जायेगा। तथा पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर पुलिस स्टाफ की संख्या बढ़ाने के साथ ही तैनात कर्मियों को हिदायत देने के लिए कहा जायेगा।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल