सैकड़ो लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
संतकबीरनगर। जिला सूचना कार्यालय संतकबीरनगर में बड़े बाबू के पद पर तैनात रत्नेश चौधरी का शनिवार रात हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई। सेमरियावा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया के रत्नेश कुमार चौधरी पिता जगदीश चौधरी विगत दो वर्ष पूर्व सूचना विभाग में सेवा में आए थे। इसके पहले पुलिस विभाग के सव इंस्पेक्टर पद पर अंडर ट्रेनिंग रहते हुए इस्तीफा देकर सूचना विभाग की नौकरी ज्वाइन किए थे। रत्नेश चौधरी के मृत्यु की खबर सुनते ही पत्रकारगणां में शोक की लहर दौड़ गयी। जो जहां सुना वहीं से उनके घर खमहरिया की तरफ हाल जानने के लिए पहुंचना शुरू कर दिया। अचानक हुई मृत्यु से लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि रत्नेश चौधरी हमारे बीच नहीं रहे। जिला सूचना कार्यालय बस्ती के सहायक निदेशक प्रभाकर तिवारी विभागीय कर्मचारियों के साथ पहुंचे। बहुत ही भावुक होकर यही कहते नजर आ रहे थे कि यह मेरा बेटा जा रहा है। विभागीय अधिकारियों में जिला सूचना अधिकारी संतकबीरनगर सुरेश कुमार सरोज, संपादक रमेश कुमार शर्मा, पत्रकार गोरखनाथ मिश्रा, के के मिश्रा, जितेंद्र पाठक, अमित पांडे सहित तमाम गणमान्य लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल