मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरी करती है देवी भागवत की कथा- डॉ. कौशलेन्द्र शास्त्री

बालपुर /गोण्डा। श्री मद् भगवद फाउंडेशन द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण एवं रूद्र चंडी महायज्ञ के कथा प्रवचन में पहले दिन कथा व्यास डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने बताया की देवी भागवत की कथा सुनने मात्र से मनुष्य की सभी इच्छाएं स्वत:पूर्ण होने लग जाती हैं। श्री शास्त्री जी ने कहा कि मनुष्य जो भी कामना लेकर के देवी भागवत की कथा को श्रवण करता है उसकी सभी कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं   जो जिस बस्तु की कामना लेकर इस कल्प वृक्ष के नीचे एक बार आ जाता है उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण हो जाती हैं। इस अवसर पर यज्ञचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी महाराज, सहायक पंडित सूरज शास्त्री, राकेश शास्त्री, सुमित रुद्र,रवि शंकर, विकास पांडे, अनिल,मोहित, बलदेव,पंकज आदि आसपास के तमाम श्रोता कथा श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बना रहे है

और नया पुराने