ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का कार्यक्रम आज, बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी होंगे मुख्य अतिथि

बस्ती। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का जनपद स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में 19 फरवरी को 12.00 बजे से आयोजित किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी होंगे। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप ने दी है। उन्होंने बताया कि हरैया में विधायक अजय कुमार सिंह, कप्तानगंज में राज्यसभा सदस्य श्रीमती संगीता यादव, रुधौली में सांसद जगदंबिका पाल, तथा महादेवा में विधायक दूधराम मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा उद्यमी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा जिसे माननीय प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा भी संबोधित किया जाएगा।

और नया पुराने