डीएम ने समय माता मंदिर पोखरा के सौन्दर्यीकरण एवं पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जा रहे निर्माण कार्यो का किया स्थलीय निरीक्षण

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने खलीलाबाद समय माता मंदिर पोखरा के सौन्दर्यीकरण एवं पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित करने कि दिशा में कराये जा रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उप जिलाधिकारी सदर/ई0ओ0 नगर पालिक खलीलाबाद शैलेश दूबे को पोखरा एवं आसपास चिहिन्त स्थलों के सौन्दर्यीकरण एवं पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने की योजना में सम्मिलित वेंडिंग जोन, एसएचजी मार्ट, ओपेन जिम, किड्स प्ले जोन, योगा प्वाइंट, हर्बल वाटिका, लाइब्रेरी कम रीडिंग रूम, शौचालय, सीसीटीवी कैमरा, वाटर एटीएम, कमर्शियल कंपलेक्स, सेल्फ हेल्प ग्रुप हेतु दुकान इत्यादि सहित पार्किंग स्थल को सुव्यवस्थित ढंग से बनाये  जाने के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मौके पर नगर पालिका के ठेकेदार केसरी राय से कार्यो के प्रगति की जानकारी लिया और अन्य सम्बंधित बिन्दुओं पर कार्य किये जाने के संबंध में निर्देशित किया।    
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिलाधिकारी द्वारा विनियमित क्षेत्र अवस्थापना निधि से 50 लाख रुपए की धनराशि भी समय माता मंदिर पोखरे के सौंदर्यकरण हेतु आवंटित की गई है। जिलाधिकारी ने दुकानों एवं उनके अवंटी का निरीक्षण और जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु भी निर्देशित किया जिससे असली दुकान के मालिक और आवंटित व्यक्तियों की पहचान हो सके और नगर पालिका की आय में भी वृद्धि हो सके। इस अवसर पर ओ0एस0डी0 बलदाऊ जी शर्मा, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज आदि उपस्थित रहे। 
और नया पुराने