मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया का किया भ्रमण

बस्ती। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कृषि विज्ञान केंद्र बंजरिया का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कृषि विज्ञान केंद्र पर अपनाई जा रही विविधीकरण की तर्ज पर कार्य कर रहा कृषि विज्ञान केंद्र पर स्थापित प्रदर्शन इकाइयों का निरीक्षण किया। उन्होने गन्ना प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण कर गन्ने से तैयार उत्पाद जैसे- काजू व बादाम गुड़, तिल गुड़, गरी गुड़ आदि तथा मोटे अनाज, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, दलहन व तिलहन आदि का अवलोकन किया।
मुख्य सचिव ने आर्या परियोजना के अंतर्गत मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को स्प्रे मशीन वितरित किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सीडीओ जयेदव सीएस, उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार गौतम, प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के डायरेक्टर एस.एन. सिंह, वैज्ञानिक डा. वी.बी. सिंह उपस्थित रहे।

और नया पुराने