देव फाउण्डेशन के चेयरमैन एवं थ्रो बाल संघ के सचिव ने शहीद के परिजन का जाना हाल, हर संभव मदद का दिया भरोसा


बस्ती। देव फाउंडेशन के चेयरमैन राम जी पाण्डेय एवं थ्रो-बाल संघ बस्ती मण्डल के सचिव संतोष कुमार जायसवाल ने शहीद सत्यवान सिंह के ग्राम घोरांग, ब्लाक हैंसर, जनपद संतकबीर नगर के परिवार के बड़े भाई अमर सिंह से मुलाकात कर परिवार के सदस्यों की जानकारी प्राप्त की।
थ्रो-बाल संघ के मण्डल सचिव संतोष जायसवाल ने शहीद सत्यवान सिंह के बड़े भाई अमर सिंह को एवं उनकी पत्नी को अंग वस्त्र प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया । देव फाउंडेशन के चेयरमैन राम जी पाण्डेय को बड़े भाई राम जी पाण्डेय को बताया कि उन्हे एवं परिवार के सदस्यों को पत्नी को वृद्धा पेंशन जो विगत चार माह से मिल रहा है उसके सिवाय कोई सुविधा नहीं मिला।उन्होंने अपने फूस से बनी झोपड़ी में भोजन ग्रहण कराते हुए कहा कि हमारे परिवार का निवास यही होने के बावजूद हमें रहनें के लिए एक पक्के आवास की भी व्यवस्था नही है और न ही परिवार के पास कोई सरकारी नौकरी है। परिवार के सदस्यों को राम जी पाण्डेय ने अश्वस्त किया कि आप को जल्द ही सुविधा दिलानें का वादा किया।

और नया पुराने