परजीवियों से बचाव के लिए पशु स्वास्थ्यवर्धक औषधि पशु अस्पताल पर निःशुल्क उपलब्ध
बस्ती। पशुओं की सेहत ठीक रखने के लिए तीन माह के अंतराल पर अंतः परजीवी नाशक दवा खिला देना चाहिए।
इस बात की जानकारी डिप्टी सीवीओ भानपुर डॉ बलराम चौरसिया ने बरगदही में आयोजित पशुपालक जागरूकता गोष्ठी में दी। उन्होंने बताया कि पशुओं के शरीर के अंदर पेट, आंत, लीवर, फेफडे, व गुदॉ आदि में विभिन्न प्रकार अंतः परजीवी कीड़ी पाए जाते हैं, जो किसी न किसी प्रकार से पशु को हानि पहुंचाते हैं। इनके कारण पशु का स्वास्थ्य प्रभावित होता है और उत्पादन भी कम हो जाता है। इन परजीवियों से बचाव के लिए पशु स्वास्थ्यवर्धक औषधि पशु अस्पताल पर पर्याप्त मात्रा में निःशुल्क उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र के पशुपालक भाई समय समय पर पशु चिकित्सक की सलाह से दवा पशुओं को दे दिया करें जिससे पशु स्वस्थ रहें और अपेक्षित उत्पादन भी मिलता रहे।
शिविर में 45 पशुओं के लिए स्वास्थ्य संबंधित औषधि का वितरण निःशुल्क किया गया। इस मौके पर डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, रामप्रताप, निर्मला, किशलावती, श्रीराम, आनन्द, विनीता, दीनानाथ, राजेन्द्र, प्रमोद आदि मौजूद रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल