वृद्धाश्रम बनकटा के आठ लोगों के आंख का किया गया आपरेशन

बस्ती। वृद्धाश्रम बनकटा के 11 लोगों के आंख का जांच किया गया था। उक्त जानकारी देते हुए जिला चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डॉ. मयंक पांडेय ने बताया कि वृद्धाश्रम में जाकर सभी लोगों का जांच करके खून का सैंपल लिया गया था तथा रिपोर्ट आने के बाद 8 लोगों का ऑपरेशन किया गया। उन्होने बताया कि सीएससी मरवटिया के अधीक्षक डा. विनोद कुमार एवं सुपरवाइजर अमन श्रीवास्तव ने एंबुलेंस बुलाकर जिला चिकित्सालय में लेकर आये तथा इनका ओपीडी पर्चा बनाकर इन लोगों को भर्ती किया गया। इसमें सत्यनारायण सक्सेना, रविंद्रनाथ सिंह, बसंत, सरस्वती दुबे, सुभावती, अनरसा, साम्राज्य, शिवपूजन का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हुआ।

और नया पुराने