बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल, निपुण ट्री और सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र,

बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं का प्रदर्शन करता हुआ स्टॉल जिसके बगल में एक निपुण ट्री और सेल्फी प्वाइंट बनाया गया, जो आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें स्वनिर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री तथा निपुण लक्ष्य एजुकेशनल गेम्स आज हैंगिंग रूप से शोभा को बढ़ा रहे थे।
प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को निपुण ट्री और सेल्फी प्वाइंट के बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने विस्तार से बताया। प्रमुख सचिव ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्टॉल की प्रशंसा किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में तथा खंड शिक्षा अधिकारी प्रभात श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इसके निर्माण में एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव, शिक्षक मारुति नंदन, दौलत राम, आलोक कुमार, अजिता भारती, प्रदीप कुमार जायसवाल, एआरपी, राकेश कुमार पांडेय, अंगद प्रसाद पांडेय, राम केवल, हरि प्रकाश, अरविंद निषाद व जयप्रकाश चौधरी आदि ने सहयोग किया।
 स्टाल में बच्चों में मनीषा गौतम कक्षा सात संख्या पद्दति व चंद्रयान व शिवांश कक्षा आठ ने पावर प्लांट पर अपने मॉडल को प्रमुख सचिव के सामने प्रस्तुत किया। प्रमुख सचिव ने तमाम प्रश्नों को बच्चों से पूछा और बच्चों ने संतोषजनक जवाब दिया। इस अवसर पर स्टाल में शिक्षिका फारिया जमाल उस्मानी, अजीता भारती, सुप्रिया श्रीवास्तव, शिखा पांडये, श्रुति आदि उपस्थित रहें।

और नया पुराने