मत्स्य पालन करने हेतु इच्छुक स्वयं सहायता समूह करें आवेदन

बस्ती । जिले के ग्राम पंचायतों में 1000 से अधिक निर्मित मत्स्य तालाबों में मत्स्य पालन करने हेतु इच्छुक स्वयं सहायता समूहों से आवेदन करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने अपील किया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले से गठित या इच्छुक व्यक्ति स्वयं सहायता समूह गठित करके आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त एनआरएलएम को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र संबंधित ब्लॉक या विकास भवन स्थित उपायुक्त एनआरएलएम के कार्यालय में जमा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन से लोगों के आय में वृद्धि होगी, साथ ही जल संरक्षण भी किया जा सकेगा।

और नया पुराने