सूर्या पब्लिक स्कूल नगर बाजार में सीनियर छात्रों का आशीर्वाद एवं विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न

प्रबंधक सूर्य नारायण उपाध्याय भावुक  सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण वा दीप प्रज्वलन कर
विद्यार्थियों को लगन के साथ लक्ष्य को निर्धारण करके प्रत्येक विषय के कोर्स पर फोकस करते हुए अध्ययन में लग जाना चाहिए -प्रबंधक
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होता है-प्रधानाचार्या

बस्ती। सूर्या पब्लिक कान्वेंट इंटर कॉलेज नगर बाजार बस्ती में कक्षा 12 के सीनियर विद्यार्थियों को कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण वा दीप प्रज्वलन कर के प्रबंधक सूर्य नारायण उपाध्याय भावुक द्वारा किया गया। आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए श्री भावुक ने  कहा कि विद्यार्थियों को लगन के साथ लक्ष्य को, निर्धारण ,करके प्रत्येक विषय के कोर्स पर फोकस करते हुए, अध्ययन में लग जाना चाहिए, इसके लिए पुराने मॉडल पेपर को भी सॉल्व करके हम अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानाचार्या श्यामलता उपाध्याय ने कहा कि मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होता है, पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होता है । श्रीमती उपाध्याय बच्चों के मंगलमय ,उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दिया। विद्यालय के प्रवक्ता पंडित चंद्र द्विवेदी जी ने मांगलिक श्लोक द्वारा बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।  
विदाई समारोह में कक्षा 11 के छात्रों द्वारा सीनियर छात्रों का कुमकुम रोली लगाकर स्वागत किया गया। एवं कालेज प्रशासन द्वारा सभी बच्चों को उपहार दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता जय हिंद गौतम , अनुराग मिश्रा, विजय कुमार, भुवनेश्वर उपाध्याय, अरविंद कुमार, विकास मौर्य, कुमारी श्वेता सिंघानिया , शिवानी पांडे, पूजा दुबे, मोनी त्रिपाठी, स्मिता त्रिपाठी, प्रीति, शिखा व विद्यालय के  शिक्षक और छात्र- छात्राएं  उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या द्वारा गाया गया विदाई गीत.
बस यही तक साथ था हमारा- तुम्हारा,  तुम्हारा- हमारा
लोगों के आंखों में आंसू ले आया।
और नया पुराने