बस्ती। जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के निर्देशानुसार अनुश्रवण समिति की अध्यक्षा अपर जिला जज श्रीमती जेबा मजीद के मार्गदर्शन में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रजनीश मिश्रा ने वृद्धाश्रम, बनकटा बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शौचालय एवं बाथरूप में गंदगी पायी गई तथा उसमें से बदबू आ रही थी। इस संबंध में उन्होने वृद्धाश्रम के प्रबन्धक को शौचालयों की तत्काल साफ-सफाई कराने तथा वृद्धाश्रम में कूड़ेदान रखवाने हेतु निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम प्रबन्धक ने बताया कि जिला अस्पताल के सहयोग से कुल 17 वृद्धजनों की आँख का जाँच एवं आपरेशन किया गया है और उन्हें चश्में व दवाईयाँ वितरित की गई है। उन्होने बताया कि कुछ वृद्धजनों ने चश्में लगवाए जाने का अनुरोध किया है। इस संबंध में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वृद्धाश्रम प्रबन्धक को मुख्य चिकित्साधिकारी से सहयोग स्थापित कर वृद्धजनों के आँख की जाँच करने एवं आवश्यकतानुसार चश्में उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया।
वृद्धाश्रम के निरीक्षण के पश्चात् समिति ने राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का निरीक्षण किया। राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान एक किशोर जो कि जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी है, उसके द्वारा अवगत कराया गया कि उसके घर से कोई भी मिलने नहीं आता है। इस संबंध में समिति ने अधीक्षक को उसके घर वालों को सूचित करने के संबंध में यथा सम्भव प्रयास करने हेतु निर्देशित किया गया। बाल संप्रेक्षण गृह में बच्चों को शिक्षा प्रदान करते अध्यापक उपस्थित पाए गए। सभी राष्ट्रीय पर्व एवं सभी धर्मों के पर्व को सभी किशोरों की भागीदारी से मनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बाल सम्प्रेक्षण गृह के मेन गेट के पास काफी मात्रा में कूड़ा पाया। इस संबंध में उन्होने कहा कि यह बहुत ही आपत्तीजनक है तथा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी है। उन्होने अधीक्षक को निर्देशित किया कि अविलम्ब जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर एक बड़ा कूडादान रखवाएं एवं समय-समय पर मुख्य गेट के आस-पास सफाई करवाना सुनिश्चित करें
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल