प्रधानाचार्या व शिक्षकों ने नीलाक्षी मौर्या की इस उपलब्धि पर जतायी प्रसन्नता, उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएं
बस्ती। बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज की छात्रा नीलाक्षी मौर्या ने मण्डल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद उ० प्र० द्वारा जिला विज्ञान क्लब बस्ती के तत्वाधान में मंडल स्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा नीलाक्षी मौर्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके लिए जिला विज्ञान क्लब बस्ती में छात्रा को दस हजार रुपये पुरस्कार से सम्मानित किया गया। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून, विज्ञान अध्यापिका प्रेमलता, नजराना बैतूल, मालिक सबा, अफजल, अलसबा सहित समस्त विद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त की और उज्जवल भविष्य की कामना भी किया।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल