आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पंच प्रण पर राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 का आयोजन सम्पन्न
लखनऊ। नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद स्तरों पर आयोजित जिला युवा उत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं :- (कविता पाठ, पेंटिंग फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता) के विजेताओं का 02 दिवसीय (25 एवं 26 फरवरी 2024) का राज्य स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में किया गया।कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री के अमृत काल के पंच प्रण थीम पर आधारित रहा। जिसमें अमृत काल के पंच मूल सिद्धांतों में भारत को विकसित करने का लक्ष्य, औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को खत्म करना, हमारी जड़ों में सम्मान एंव गौरव, एकता का विकास एंव नागरिकों के बीच कर्तव्य की भावना शामिल है खासकर प्रधानमंत्री ने विकसित भारत @ 2047 की भावना के तहत पंच प्रण पर जोर दिया गया है। और सभी कार्यक्रमों में विकसित भारत, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता एंव एक जुटता, नागरिकों का कर्तव्य बिषय प्रमुख रहा। उक्त कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का राज्य स्तर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये प्रतिभागियों ने नृत्य प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रशंसनीय प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम टीम बागपत द्वितीय टीम इटावा व तृतीय टीम गाजियाबाद विजयी रहे जिनको पुरस्कार के रूप क्रमशः प्रथम पुरस्कार. 40000/- द्वितीय पुरस्कार.25000/- व तृतीय पुरस्कार.15000/- रूपये, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम उत्कर्ष दुबे द्वितीय शिखा पांडे बलरामपुर व तृतीय ईला मिस्त्री सीतापुर विजयी रहे जिनको पुरस्कार के रूप क्रमशः प्रथम पुरस्कार.15000/- द्वितीय.7500/- व तृतीय पुरस्कार 5000/-, चित्रकला प्रतियोगिता में में प्रथम स्नेहा जैन फिरोजाबाद द्वितीय आवेश सिंह चित्रकूट व तृतीय आशियाना सिद्धिकी विजयी रहे जिनको पुरस्कार के रूप क्रमशःप्रथम पुरस्कार 15000/-, द्वितीय पुरस्कार. 7500/- व तृतीय पुरस्कार 5000/-, कविता पाठ में प्रथम नितिन कुमार हमीरपुर द्वितीय शक्ति पाण्डेय गोड्डा व तृतीय ममता दुवे विजयी रहे जिनको पुरस्कार के रूप क्रमशःप्रथम पुरस्कार 15000/- द्वितीय पुरस्कार 7500/- व तृतीय पुरस्कार 5000/- तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रथम ऋषभ श्रीवास्तव शाहजहांपुर द्वितीय ऋतु जैन फिरोजाबाद व तृतीय अक्षय सिंह मेरठ विजयी रहे जिनको पुरस्कार के रूप क्रमशः प्रथम पुरस्कार.15000/-द्वितीय पुरस्कार. 7500/- तृतीय पुरस्कार 5000/-और विकसित भारत@2047 भाषण प्रतियोगिता में प्रथम शिमरन कनौजिया लखीमपुरखीरी द्वितीय अभिजीत मिश्रा अमेठी व दो तृतीय जिसमें शिमरन कुरेशी बुलंदशहर, संगीता यादव विजयी रहे जिनको पुरस्कार के रूप क्रमशः प्रथम पुरस्कार.15000/-द्वितीय पुरस्कार. 7500/- तृतीय पुरस्कार 5000- 5000/-रूपये व प्रशस्ति पत्र से मुख्य अतिथि अश्विनी कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया ।26 फरवरी को राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2024 को बाबासाहेब डा. भीमराव अम्बेडकर लखनऊ के आडीटोरियम में सम्पन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डा. अश्विनी कुमार सिंह, रजिस्टार भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय विशिष्ट अतिथि डा. संजय कुमार डा.बी एस भदौरिया व कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकान्त पांडेय द्वारा की गई। सर्वप्रथम सभी अतिथियों द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। सभी अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम की जानकारी क्षेत्रीय निदेशक श्रीकांत पाण्डेय द्वारा किया गया। तथा कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के अमृत काल के पंच प्रण के विन्दुयों पर अमल करने पर युवाओं का आह्वान किया। सभी आये हुए अतिथि व सभी प्रतिभागियों कार्यक्रम में पधारने पर श्रीमती अराधना राज उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कुसुम वर्मा द्वारा किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम में व्यवस्था देखरेख सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
Tags
उत्तर प्रदेश