पार्टी को जिस भी स्थान पर टिकट मिलेगा कार्यकर्ता एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत लगा देंगे-राजेश पटेल

अपना दल एस के क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये पार्टी की भूमिका और सांगठनिक मजबूती पर जोर
बस्ती । अपना दल एस की क्षेत्रीय समीक्षा बैठक क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी की अध्यक्षता में प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये पार्टी की भूमिका और सांगठनिक मजबूती पर जोर दिया।
अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव एवं क्षेत्रीय प्रभारी राजेश पटेल ने मुख्य अतिथि के रूप में समीक्षा बैठक में कहा कि बूथ स्तर पर तैयारियां पूरी कर लेने की जरूरत है। पार्टी को जिस भी स्थान पर टिकट मिलेगा कार्यकर्ता  एनडीए की जीत सुनिश्चित करने के लिये पूरी ताकत लगा देंगे। कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल के दिशा निर्देशन में पार्टी निरन्तर सक्रिय है। राष्ट्रीय सचिव रामनयन पटेल ने कहा कि डा. सोनेलाल पटेल ने जिन संकल्पों को लेकर पार्टी का गठन किया उस कमेरा समाज को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक अधिकार मिले इस दिशा में जुट जाने की जरूरत है।
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुये क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी ने कहा कि बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर में पार्टी संगठन लगातार सक्रिय है। पार्टी को यदि बस्ती मण्डल में टिकट मिला तो पूरी ताकत से घोषित प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित कराया जायेगा।
अपना दल एस जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल ने कहा कि बस्ती लोकसभा क्षेत्र में पार्टी का संगठन मजबूत है। बूथ स्तर पर रणनीति बना लिया गया है। पार्टी के दिशा निर्देश के अनुरूप कार्यकर्ता ताकत लगा देंगे।
क्षेत्रीय समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से सुखराम पटेल,  महिपाल पटेल, शिव कुमार चौधरी, सईद खान, निसार अहमद, रामजीत पटेल, आत्माराम पटेल, रोहित पटेल बाबूलाल कन्नौजिया, अभिषेक आर्य, रामधनी चौधरी, संजय चौधरी, शिवेन्द्र चौधरी, झिनकान चौधरी, रमेश चन्द्र गिरी, प्रमोद पाल, विजय कुमार पटेल, अजीत वर्मा, प्रमोद कुमार कन्नौजिया, प्रदीप पटेल राना, अभय पटेल, अरूण चौधरी, दुर्गेश चौधरी, अंजनी   चौधरी, कौशिल्या मौर्य, चिन्तराम वर्मा  के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बस्ती मण्डल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे। 

और नया पुराने