शुचितापूर्ण, नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए दिये गये कड़े निर्देश
17 एवं 18 फरवरी को चार पालियों में आरक्षी भर्ती परीक्षा का हो रहा आयोजन
जनपद के 39 केन्द्रां पर होगी परीक्षा, 20736 परीक्षार्थी लेंगे भाग
अम्बेडकरनगर। आगामी उ0प्र0 आरक्षी नागरिक पुलिस की लिखित परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह व पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ अम्बेडकरनगर द्वारा परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों के साथ की गई गोष्ठी, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश।
अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा दिनांक 17.02.2024 व 18.02.2024 को चार पालियों में आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जनपद अम्बेडकरनगर में उक्त परीक्षा 39 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिसमें 20736 परीक्षार्थियों द्वारा उक्त परीक्षा में भाग लिया लिया जाएगा। परीक्षा को नकलविहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 15.02.2024 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित बहुउद्देशीय हाल में परीक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की गयी।
गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों को चेक करने, परीक्षा में फर्जीवाडा/नकल पर पूर्णतः रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए कडे प्रबंध करने, कही भी फर्जीवाडे की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कठोर कार्यवाही करने, सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की डियूटी लगाने, जनपद में यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों पर लगे पुलिस बल को चेक करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर मौजूद रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश