सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज का वार्षिकोत्सव

कठिन परिश्रम से हासिल की जा सकती है सफलता-बीएसए
वार्षिकोत्सव में छात्राओं द्वारा नृत्य, गायन आदि के प्रस्तुत किए गये मनमोहक कार्यक्रम

बस्ती। गुरूवार को बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज में वार्षिकोत्सव विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्राओं द्वारा नृत्य, गायन, आदि के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती विकास श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी रहे। कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
छात्राओं को सम्बोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि सफलता का कोई शार्ट कर नहीं होता केवल कठिन परिश्रम करके ही सफलता अर्जित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परीक्षा का तनाव कभी अपने ऊपर हावी होने न दें।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए सह जिला विद्यालय निरीक्षक बस्ती एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं मीडिया बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
 कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रवक्ता अंजुम परवीन ने बहुत ही खूबसूरती से किया। इस आयोजन मे विद्यालय की प्रवक्ता अलका पाण्डेय, शवाना अजुम, रीता देवी, खालिदा परवीन, नुसरत फात्मा, आरिफा खातून, नजराना वतुल, प्रेमलता,  नाजिरा शकील, सावित्री उपाध्याय आदि का विशेष योगदान रहा।

और नया पुराने