जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद विकास की ओर अग्रसर
अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद में लगातार विकास हेतु अनेक कार्य कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी के प्रयास से चालू वित्तीय वर्ष 2023 - 24 में गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना योजना अन्तर्गत शासन द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। शासन द्वारा प्रदेश में कुल 11 गौ संरक्षण केंद्रों की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें जनपद अंबेडकर नगर के तहसील अकबरपुर, ग्राम सस्पना में गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना किए जाने हेतु जनपद अंबेडकर नगर को 80 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई है ।
Tags
उत्तर प्रदेश