बस्ती रिंग रोड परियोजना से प्रभावित 54 ग्राम के भू-स्वामियों को सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रतिकर भुगतान का वितरित किया चेक

रिंग रोड (फोरलेन) परियोजना की कुल लम्बाई 22.150 किमी. लागत रू.1138.72 करोड.
रिंग रोड बनने से जिले का होगा विकास, रोजगार के मिलेंगे अवसर-सांसद हरीश द्विवेदी

बस्ती। बस्ती रिंग रोड परियोजना से प्रभावित 54 ग्राम के भू-स्वामियों को सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रतिकर वितरण का भुगतान चेक के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदान किया। उन्होने अपने संबोधन में कहा कि रिंग रोड (फोरलेन) परियोजना की कुल लम्बाई 22.150 किमी. तथा परियोजना की लागत रू.1138.72 करोड. है। इस कार्य में योगदान देने वाले किसानों तथा एसएलओ टीम को उन्होने बधाई दिया और कहा कि रिंग रोड बनने से जिले का विकास तेजी से होगा तथा रोजगार का अवसर भी प्राप्त होंगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, एसडीएम गुलाब चन्द्र, आशुतोष तिवारी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी रमेश यादव सहित किसानगण उपस्थित रहें।

और नया पुराने