31वी रैंक के साथ अंकित चतुर्वेदी ने जिले एवं गांव का नाम किया रोशन

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट जेआरएफ परिणाम जारी
अम्बेडकर नगर। अंकित चतुर्वेदी सुपुत्र अरविन्द चतुर्वेदी श्रीमती माया चतुर्वेदी, निवासी ग्राम नसरूल्लाहपुर, मंडल केदारनगर जिला अम्बेडकरनगर के सुपुत्र ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट जेआरएफ लाइफ साइंस विषय  में 99.91% (31वी रैंक)  प्राप्त कर पूरे गांव एवं  जिले का  नाम  रोशन  किया है। जेआरएफ नेट (सीएसआईआर) के लिए कुल 1424 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया, 34 उम्मीदवारों ने जेआरएफ उत्तीर्ण किया है और वे लेक्चरशिप/सहायक प्रोफेसर के लिए भी पात्र हैं।इस पूरी सफलता के पीछे वह अपनी माताजी, पिताजी और मामा डॉक्टर मनीष उपाध्याय और उनके बचपन से गाइडेंस रहे राम आधार ग्रामीण महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉक्टर अशोक कुमार द्विवेदी  का बहुत बड़ा योगदान रहा जिन्होंने बचपन से ही सही रास्ता और सही दिशा दिखाते रहे हैं । बेटे की सफलता को लेकर मां माया चतुर्वेदी और पिता अरविन्द चतुर्वेदी के साथ-साथ ग्रामीणों में भी काफी खुशी  नजर आ रही  हैं सूचना मिलने के बाद परिजनों में श्रवण कुमार पाण्डेय,  अभिनव द्विवेदी आदि ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। वही जानकारी होने पर विभिन्न पार्टियों के सम्मानित सदस्यों ने भी अंकित चतुर्वेदी को शुभकामनाएं दी और कहा कि अंकित चतुर्वेदी  ने जिले का नाम रौशन किया है। इनका सेलेक्शन जनपद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और भी युवाओं को प्रेरित करेगा।
और नया पुराने