महिला पी जी कॉलेज बस्ती में पुरातन छात्रा सम्मेलन 28 को

 बस्ती। महिला पी जी कॉलेज बस्ती में पुरातन छात्रा सम्मेलन (स्फूर्ति सम्मेलन) 28 फरवरी को पूर्वान्ह 11.30 से अपरान्ह 2 बजे तक होना सुनिश्चित हुआ हैइस पुरातन छात्रा सम्मेलन में महाविद्यालय में पढ़ाई कर चुकी छात्राए जो 1967 से 2023 के बीच बी0ए0 अथवा एम0ए0 उत्तीर्ण की है, और समाज के विभिन्न क्षेत्रों नौकरी, रोजगार, राजनीति, गृहणी, शिक्षक, अधिवक्ता बनकर समाज में अपना योगदान दे रही है, प्रतिभाग कर सकती हैं। । जिन पुरातन छात्राओं ने अपना पंजीकरण ऑनलाइन नही कराया है, उनका ऑफलाइन पंजीकरण 28 को महाविद्यालय में हो जायेगा।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने बताया कि पुरातन छात्राओं का सम्मान महाविद्यालय परिवार द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी पुरातन छात्राओं का महाविद्यालय में उपस्थिति सादर अपेक्षित है।

और नया पुराने