बस्ती। राष्ट्रीय राजमार्ग विक्रमजोत, कप्तानगंज एवं सॉऊघाट के डिवाइडर पर घूम रहें पशुओं को अभियान चलाकर गौशालाओं में संरक्षित करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीबीओ को निर्देश दिया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि शहर में पालतू जानवरों को सड़को पर छोड़ने वाले व्यक्तियों की सूची बनायी जाय और उनके खिलाफ धारा 107, 116 के तहत कार्यवाही की जाय। उन्होने परसरामपुर-गोण्डा सीमा पर छुट्टा पशुओं के नियंत्रण करने का निर्देश संबंधित बीडीओ को दिया है।
जिलाधिकारी ने सीबीओ को निर्देश दिया कि 15 फरवरी तक विशेष अभियान चलाकर पशुओं को संरक्षित किया जाय। सीबीओ ने बताया कि अबतक अभियान के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में 2122 तथा नगर क्षेत्र में 665 गोवंशों को संरक्षित किया गया है। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, सीबीओ डा. अमर सिंह, डीपीआरओ रतन कुमार, सभी बीडीओ सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल