बस्ती। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, कटरा, एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय-एम0सी0सी0 के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन आगामी 13 फरवरी 2024 को प्रातः 10 बजे से राजकीय आई0टी0आई0 कैम्पस कटरा, बस्ती में किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 गोविन्द कुमार ने बताया कि कम्पनी द्वारा 10+2 एवं आई0टी0आई0 समस्त इंजीनियरिंग ट्रेड में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का 200 रिक्त पदों के सापेक्ष चयन किया जायेगा। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के मध्य हो, वे समस्त शैक्षिक एवं तकनीकी प्रमाण-पत्रों एवं पहचान पत्र, फोटो एवं रिज्यूम के साथ उक्त तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित हों। कम्पनी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को रूपया 19000/- प्रतिमाह सैलरी एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जायेंगी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल