ये रहेंगे कार्यक्रम-
प्रातः 9.30 बजे -मण्डलीय समीक्षा बैठक
11.30 बजे- ऑगनबाड़ी केन्द्र, मनरेगा मत्स्य तालाब एवं अन्य निर्माण कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण
अपरान्ह 12.00 बजे- विकास खण्ड कप्तानगंज के बढनी मिश्र ग्राम में चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग एवं लाभार्थियों को टूलकिट/प्रमाण पत्र का वितरण
01 बजे-कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया का भ्रमण
03 बजे -गढा गौतम ग्राम पंचायत में ओडीओपी सेण्टर का निरीक्षण
4.15 बजे-मखौड़ाधाम का भ्रमण एवं मनवर आरती में प्रतिभाग
बस्ती। प्रदेश के मुख्य सचिव, दुर्गा शंकर मिश्र 11 फरवरी को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है। उन्होने बताया कि मुख्य सचिव दिनॉक 11 फरवरी रविवार को प्रातः 09.30 बजे आयुक्त सभागार में मण्डलीय समीक्षा बैठक करेंगे। 11.30 बजे ऑगनबाड़ी केन्द्र, मनरेगा मत्स्य तालाब एवं अन्य निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। उन्होने बताया कि अपरान्ह 12.00 बजे विकास खण्ड कप्तानगंज के बढनी मिश्र ग्राम में चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग एवं लाभार्थियों को टूलकिट/प्रमाण पत्र का वितरण करेंगे। 01.00 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र बंजरिया का भ्रमण, बंजरिया फार्म में इण्डो इजराइल केन्द्र में कृषक छात्रावास, प्रशासनिक भवन तथा मशरूम यूनिट का लोकार्पण/शिलान्यास करने के बाद किसानों से वार्ता करेंगे। 03 बजे से गढा गौतम ग्राम पंचायत में ओडीओपी सेण्टर का निरीक्षण करेंगे। 4.15 बजे से मखौड़ाधाम का भ्रमण एवं मनवर आरती में प्रतिभाग करेंगे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल