बस्ती। आंगनबाड़ी केन्द्रों की बाउण्ड्रीवाल बनवाने में सहयोग ना करने पर कुदरहॉ ब्लाक के गोनार, मेहनौना, रघऊपुर के ग्राम प्रधान से वार्ता करने हेतु जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया है। डीपीआरओ उनकी समस्या को सुनकर बाउण्ड्रीवाल, निर्माण की रिपोर्ट देंगे। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित पोषण समिति की बैठक में उन्होने 169 आगनबाड़ी केन्द्रों का विद्युतीकरण 15 दिन में पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने असंतोष व्यक्त किया कि मार्च 2023 में पैसा भेंजने के बाद भी अभी तक कार्य पूरा नही किया गया। उन्होने निर्माणाधीन 15 आगनबाड़ी केन्द्र भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। 15 में से 4 भवन अभी दीवार स्तर तक बन पाया है।
उन्होने 1970 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजकर उनका समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होने आरबीएसके टीम के डाक्टरों को तेजी लाने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि आगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा 1970 अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया है। आरबीएसके टीम द्वारा इनका स्वास्थ्य परीक्षण करके एनआरसी भेजा जाना है।
हाट कुक परियोजना की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया है कि स्कूलों से बाहर संचालित हो रहे 561 केन्द्रों पर पका पकाया भोजन बच्चों को देने के लिए बर्तन, ईधन, गैस आदि की व्यवस्था करायी जाय। उल्लेखनीय है कि 2094 आगनबाड़ी केन्द्र प्राईमरी स्कूल में संचालित हो रहे है और यहॉ के बच्चों को मिड-डे-मील का भोजन उपलब्ध कराया जायेंगा।
उन्होने निर्देश दिया है कि 866 आगनबाड़ी केन्द्रों पर वजन मशीन, 485 लम्बाई नापने की स्टैडियों मीटर तथा 310 इनफैन्टोमीटर, ग्राम पंचायत के अनटाइड फंड से शीघ्र खरीदा जाय।
उन्होने लर्निंग ऐप के पैरामीटर, आगनबाड़ी केन्द्रों का कायाकल्प, संभव अभियान में रजिस्टेªशन एंव फालोअप, आगनबाड़ी केन्द्र मूल्यांकन, गोदभराई एंव अन्नप्रासन आदि कार्यक्रमों की समीक्षा किया। बैठक का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने किया। इसमें सीएमओ डा. रमा शंकर दुबे, एसआईसी डा. एस.सी. कौशल, एसीएमओ डा. ए.के. मिश्रा, डा. पी.के. श्रीवास्तव, डा. विनोद कुमार, डा. वी.पी. सिंह, परियोजना निदेशक राजेश झा, डीपीआरओ रतन कुमार, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, यूनिसेफ, डब्लूएचओ के जिला समन्वयक, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ आदि उपस्थित रहें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल