कवयित्री डॉ.निवेदिता शर्मा को विद्यावाचस्पति’ (डॉक्टरेट) की उपाधि

भागलपुर/ बिहार । 25 वर्षों की हिंदी के प्रति की गई सेवाओं, पुस्तक लेखन एवं अनेकों साहित्यिक सम्मानों के आधार पर कवयित्री डॉ. निवेदिता शर्मा को विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ,ईशीपुर, भागलपुर बिहार द्वारा विद्या वाचस्पति (डॉक्टरेट) की उपाधि प्रदान की गई।राष्ट्रभाषा हिन्दी व लोक भाषाओं के प्रचार-प्रसार एवं विकास के लिए समर्पित भागलपुर की विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ अपने स्थापना काल से ही हिन्दी और हिन्दी साहित्य की सहायक बोलियों व उप बोलियों के प्रचार-प्रसार हेतु निरंतर प्रयत्नशील है।भारतीय लोक साहित्य को हिंदी के माध्यम से प्रकाश में लाने की दिशा में विद्यापीठ की अहम् भूमिका रही है।
डॉ.निवेदिता शर्मा अपरिहार्य कारणों से उसे लेने नहीं जा सकी तो ये सम्मान उन्हें डाक से प्राप्त हुआ।आज वो सम्मान श्री ज्योति प्रसाद जी (उप शिक्षा निदेशक,मेरठ) और डाक्टर सैयद नज़्म इकबाल (प्रोड्यूसर दिल्ली दूरदर्शन उर्दू) ने अनेक साहित्यकारों और शिक्षकों की उपस्थिति के बीच अपने करकमलों से डा.निवेदिता शर्मा को प्रदान किया।निवेदिता शर्मा सुप्रसिद्ध कवयित्री होने के साथ साथ समाज सेविका भी है। वर्तमान में वो सेठ मुकन्द लाल इंटर कालेज में प्रवक्ता हिन्दी के पद पर कार्यरत हैं।
डॉ.निवेदिता शर्मा को विद्यावाचस्पति की उपाधि मिलने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार,सुप्रसिद्ध कवि डॉक्टर अवधेश तिवारी, कवयित्री श्रीमती वंदना कुँअर रायजादा, तुलसी मेन के नाम से प्रसिद्ध राजीव त्यागी, मशहूर शायर गोविंद गुलशन , प्रधानाचार्य डॉक्टर कर्मवीर सिंह, भारतीय जनता पार्टी महानगर की सदस्य डॉ.रितु सिंघल ,शिक्षक यूनियन के जिला मंत्री रवीश कुमार शर्मा, श्रीमती दीपमाला समेत देश भर के साहित्यकारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
विद्या वाचस्पति की उपाधि डॉक्टर के समकक्ष मानी जाती है।यह उपाधि साहित्य के क्षेत्र में बेहतर और उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान की जाती है।डॉ.निवेदिता के पति सुरेन्द्र कुमार श्रोत्री एनटीपीसी टांडा अम्बेडकर नगर में अपरमहाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं और वहाँ पर उनके तमाम साथी इस उपलब्धि के लिए डॉ. निवेदिता शर्मा को शुभकामनाएं दे रहे हैं।

और नया पुराने