सरपंच संवाद में हिस्सा लेकर लौटे ग्राम प्रधान, गुणवत्ता गांव बनाने की दी जानकारी

बस्ती । गोरखपुर में आयोजित ‘सरपंच संवाद’ 
में हिस्सा लेकर लौटे साऊंघाट विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बेहरा के ग्राम प्रधान अजित चौधरी और ग्राम पंचायत कुसम्हा के ग्राम प्रधान बसन्त चौधरी ने बताया कि जक्षय शाह की अध्यक्षता में और क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के सह-चयनित सदस्य, पूर्व सरपंच पुंसरी तथा  हिमांशु पटेल के मार्गदर्शन में, ईभा सिंह ने क्यूसीआई टीम के साथ मिलकर भारतीय गाँवों में गुणवत्ता की विस्तार से जानकारी दिया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भारतीय कृषक, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित  राम चेत चौधरी ने विशेष जानकारी दिया।
ईभा सिंह ने भारत के सभी प्रधानों को एक मंच पर लाने के लिए क्यूसीआई के अध्यक्ष जक्षय शाह के दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी और यह भी बताया कि कैसे प्रधान सरपंच संवाद मोबाइल ऐप की मदद से अपने गाँवों को गुणवत्ता गाँव में बदल सकते हैं, जो 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने में मदद करेगा। उन्होंने भारत के पहले मॉडल गांव पुंसरी का वीडियो और सरपंच हिमांशु पटेल का दृष्टिकोण भी दिखाया।
ईभा सिंह ने अपनी टीम के साथ ग्राम सभा में अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं पर चर्चा करने के लिए जिला देवरिया, गोरखपुर, बस्ती के 4 प्रधान संघ अध्यक्षों के साथ एक पैनल चर्चा आयोजित की और प्रधान संघ अध्यक्षों के साथ उनके दृष्टिकोण और समस्याओं के बारे में भी चर्चा की जिसका वे अपने ग्राम सभा स्तर पर सामना कर रहे हैं । ईभा सिंह ने ग्राम सभा स्तर पर महिला विकास के साथ पैनल चर्चा को समाप्त किया, पैनल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं सभी प्रधानों द्वारा चर्चा की  सराहना की गई। सभी प्रधानों से अपनी ग्राम सभा के विकास के लिए का विजन साझा करने को कहा गया।
और नया पुराने