शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/ छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी एवं छात्रवृत्ति अनुश्रवण समिति के सदस्यों के साथ जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक
छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के सहयोग से शिक्षा देकर हम जनपद के गरीब छात्रों की समस्याओं का कर सकते हैं समाधान-डीएम
अंबेडकर नगर। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य सरकार द्वारा संचालित दशमोत्त छात्रवृत्ति (कक्षा 11-12 तथा अन्य उच्च कक्षाओं हेतु) एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/प्राचार्य/ छात्रवृत्ति नोडल अधिकारी एवं छात्रवृत्ति अनुश्रवण समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया।
शासन द्वारा निर्गत समय-सारिणी के साथ योजना सम्बन्धी समस्त दिशा-निर्देश एवं नियमावली से शिक्षण संस्थाओं से उपस्थित प्राचार्यों/प्रधानाचार्यों/छात्रवृत्ति नोडल अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी द्वारा गत वर्ष में किये गये कुल आवेदन-171608 के सापेक्ष चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में अत्यन्त कम आवेदन (40871) को अन्तिम तिथि (31.12.2023) के दृष्टिगत पात्र छात्र/छात्राओं से जिनके अभिभावक की वार्षिक आय अधिकतम 02 लाख तक हो (अनु0/अनु0जाति हेतु 2.5 लाख तक) अधिकाधिक त्रुटिरहित आवेदन कराने हेतु निर्देशित किया गया। छात्र/छात्राओं से बैंक खाते को आधार सीडिंग व एन0पी0सी0आई0 मैपिंग पूर्ण कराने के साथ संस्था स्तर से समयान्तर्गत (11.01.2024) अग्रसारण/निस्तारण अवश्य सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया कि छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति के सहयोग से शिक्षा देकर हम जनपद के गरीब छात्रों की समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। छात्रवृत्ति एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा उनकी शिक्षा का ड्रापआउट रोक सकते हैं। माँ के बाद शिक्षक का रोल किसी छात्र के जीवन में चसर्वाधिक अहम होता है। सभी प्रधााचार्य विद्यालय के छात्रों की समस्याओं के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी तथा ओनरशिप के साथ कार्य करें। बचे हुए 16 दिनों में कम से कम 1.5 लाख और छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन कराकर अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें। ताकि कोई पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न हो और वह अपना पाठ्क्रम बिना किसी वित्तीय बाधा के पूर्ण कर देश के विकास में सहयोग कर सके। जिलाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों से मतदान जागरूकता कराने का भी कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, राजकीय मेडिकल कालेज एवं राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश