पिछडा वर्ग शादी अनुदान योजनान्तर्गत करें ऑनलाइन आवेदन

बस्ती  वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछडा वर्ग शादी अनुदान (अल्पसंख्यक पिछडे वर्ग को छोडकर) योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में आधार प्रमाणीकरण/ई0-के0वाई0सी0 लागू की गयी है। उक्त जानकारी देते हुए जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने बताया है कि इस योजना में अद्यतन जिला स्वीकृति समिति से अनुमोदनोपरान्त रू0 69.20 लाख व्यय कर 346 लाभार्थियों के बैंक खाते में नियमानुसार अन्तरित की जा चुकी है।
       उन्होने बताया कि इस प्रक्रिया के अन्तर्गत आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने से पूर्व अपने आधार कार्ड, पुत्री का आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर तथा जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, बैंक खाते की पासबुक एवं शादी का कार्ड आदि अभिलेखों के साथ शादी अनुदान पोर्टल https://shadianudan.upsdc.gov.in  पर अपने 
रजिस्ट्रेशन हेतु अपना आधार नम्बर अंकित कर आधार अभिप्रमाणन की प्रक्रिया शुरू कर स्वयं तथा पुत्री दोनो का आधार आधारित ई-के0वाई0सी0 सुनिश्चित किया जायेगा।
      उन्होने बताया कि योजना का लाभ लेने हेतु मुख्य पात्रता आवेदक की आय शहरी क्षेत्र में रू0 56460.00 प्रतिवर्ष तथा ग्रामीण क्षेत्र में रू0 46080.00 प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजनान्तर्गत पात्र एवं इच्छुक व्यक्ति शादी अनुदान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर एवं अंतिम रूप से सबमिशन करते हुये आवेदन की हार्ड कापी समस्त संलग्नकों सहित सम्बन्धित तहसील अथवा विकास खण्ड में जमा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

और नया पुराने