बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया है कि लाइफ लाइन हॉस्पिटल में नवजात गहन चिकित्सा इकाई तत्काल बंद करने तथा उनके विरुद्ध एफआईआर करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार इनके विरुद्ध मुकदमा करा सकता है, इसके लिए पुलिस विभाग को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में नवजात गहन चिकित्सा इकाई अवैध रूप से संचालित पाई गई है। इसका कोई रजिस्ट्रेशन अस्पताल के द्वारा नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया से रिपोर्ट भेज कर परामर्श मांगा गया है। वहां से रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल