प्रत्येक ब्लाक में हर्बल गार्डन की स्थापना करने के निर्देेश- डीएम

बस्ती। आयुष समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी अंद्रा वामसी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होने आयुष चिकित्सक व समस्त बीडीओ को निर्देश दिया है कि प्रत्येक ब्लाक परिसर में हर्बल गार्डन की स्थापना की जाय। उन्होने योग प्रशिक्षक तथा योग सहायक को निर्देश दिया है कि गॉव-गॉव योग शिविर का आयोजन किया जाय। उन्होने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. रमा शंकर गुप्ता को निर्देश दिया है कि भारत सकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग द्वारा पम्पलेट के माध्यम से आयुर्वेद का प्रचार-प्रसार किया जाय। उन्होने वित्तीय प्रगति की समीक्षा करते हुए संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, एसीएमओ डा. अरविन्द कुमार मिश्रा, समस्त होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक के डाक्टर एवं समस्त बीडीओगण उपस्थित रहें। 

और नया पुराने