
बस्ती। जनपद के लिए यह एक बहुत ही गौरव की बात है की मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मोहम्मद शहंशाह आलम को प्रदेश की कोर कमेटी में प्रदेश मीडिया प्रभारी का पद देकर हमारी मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट ट्रस्ट ने उनके साथ बहुत बड़ा सम्मान किया है क्योंकि यह इंकलाबी तेवर अखबार के संपादक हैं और विगत 2017से ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष रहे उनके इस कार्य को देखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने यह नई जिम्मेदारी सौंपी है और उनके स्थान पर महमूद आलम को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जनपद के पदाधिकारी वा बिरादरी के लोगो ने मुबारक बाद दिया जिसमे मोहम्मद अयूब एडवोकेट जिला महासचिव अब्दुल अजीज वरिष्ठ उपाध्यक्ष जनाब शमशुद्दीन साहब कोषाध्यक्ष मुहम्मद वासीक, मुहम्मद कलीम,अनवर अली,मोहम्मद अनीस,जावेद,नजर आलम,इसराइल संजूम सांवी, आदि शामिल रहे।