अम्बेडकर नगर। विश्व हिंदू परिषद,बजरंगदल अम्बेडकरनगर द्वारा भियांव प्रखण्ड के बन्दीपुर बाबा जगरदेव मंदिर परिसर में अयोध्या आई हॉस्पिटल के कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क आंखों के ऑपरेशन के कैम्प व रक्तदान शिविर का आयोजन जिला सह संयोजक बजरंगदल के देखरेख में सम्पन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने जिले के पदाधिकारियों के साथ भगवान श्रीराम के समक्ष दीप प्रज्वालित व माल्यार्पण कर किया।श्याम बाबू ने कहा कि समाज जानती है कि विहिप बजरंगदल केवल संघर्ष करती है जबकि संगठन बनवासी व उपेक्षित इलाको में बड़े पैमाने पर सेवा का कार्य करती है
आज यह शिविर यह बताने के लिए पर्याप्त है लगातार ऐसे कैम्पो का आयोजन कर अभी हजारों नेत्रों को रोशनी देना का काम किया गया वही रक्तदाताओं से आग्रह कर उन्हें रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाता है कि रक्त देने से शरीर कमजोर होता है जबकि रक्त देने झव हम किसी को जीवन दान तो देते ही देते है साथ मे खुद को स्वस्थ रखने काम करते है।इस कैम्प में बजरंगियो ने रक्तदान किया उनमें जिला मंत्री विकास मोदनवाल,जिला सह मंत्री संजय पांडे,जिला सत्संग प्रमुख कृस्नन दास,प्रखण्ड बजरंग दल संयोजक आकाश गुप्ता,रमेश कुमार,जिला सह संयोजक शुभम मोदनवाल,जिला सह मंत्री विवेक तिवारी,फूलचन्द्र मिश्रा आदि लोग रहे।
आज यह शिविर यह बताने के लिए पर्याप्त है लगातार ऐसे कैम्पो का आयोजन कर अभी हजारों नेत्रों को रोशनी देना का काम किया गया वही रक्तदाताओं से आग्रह कर उन्हें रक्तदान के प्रति भ्रांतियों को भी दूर करने का प्रयास किया जाता है कि रक्त देने से शरीर कमजोर होता है जबकि रक्त देने झव हम किसी को जीवन दान तो देते ही देते है साथ मे खुद को स्वस्थ रखने काम करते है।इस कैम्प में बजरंगियो ने रक्तदान किया उनमें जिला मंत्री विकास मोदनवाल,जिला सह मंत्री संजय पांडे,जिला सत्संग प्रमुख कृस्नन दास,प्रखण्ड बजरंग दल संयोजक आकाश गुप्ता,रमेश कुमार,जिला सह संयोजक शुभम मोदनवाल,जिला सह मंत्री विवेक तिवारी,फूलचन्द्र मिश्रा आदि लोग रहे।
Tags
उत्तर प्रदेश