बकाये की वसूली के लिए अभियान चलाने के निर्देश- डीएम

l

बस्ती। जिला सहकारी बैंक का 9 करोड़ रूपया, भूमि विकास बैंक का 8.50 करोड़ रूपया तथा जिला पंचायत का 50 लाख रुपये बकाया की वसूली के लिए जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने अभियान चलाने के लिए सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि एक माह का अभियान चलाएं तथा सभी अमीनो के माध्यम से शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित करें। बैठक में एडीएम कमलेश चंद, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी गुलाबचंद, विनोद पांडे, शत्रुघ्न पाठक, आशुतोष तिवारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने