⧫ 1.750 किमी0 के इस मार्ग पर 16.58 करोड़ रुपए की लागत आएगी
⧫ विगत 28 अक्टूबर को प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने इसका किया था शिलान्यास
⧫ 6 नवम्बर को खुलेगा टेण्डर
बस्ती। जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने अधिकारियों के साथ बड़ेबन चौराहे से कंपनी बाग चौराहे तक दो लेन से चारलेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु स्वीकृत मार्ग का निरीक्षण किया। पीडब्लूडी निर्माण खंड 1 द्वारा बनाए जाने वाले इस मार्ग की लंबाई 1.750 किलोमीटर है तथा इस पर 16.58 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जिलाधिकारी ने इस पर शीघ्र कार्य शुरू करने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय की विगत 28 अक्टूबर को प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने इसका शिलान्यास किया है। इस मार्ग के चौड़ीकरण हो जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी।
अधिशासी अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि इस मार्ग का टेंडर कर दिया गया है जो आगामी 6 नवंबर को खुलेगा।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चंद, एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओसदर विनय सिंह चौहान, एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल