एक साल से अधिक लम्बित मुकदमों का निस्तारण सुनिश्चित करें-डीएम
बस्ती। जिले में नए सिरे से भूमाफियाओं की सूची तैयार करने के लिए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में पुलिस विभाग को निर्देशित किया है कि इस संबंध में अपनी रिपोर्ट तत्काल संबंधित उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि 1 साल से अधिक लंबित मुकदमों का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में कुल 20000 मुकदमे लंबित है जिसमें से एक साल के ऊपर के 12000 मुकदमे हैं। उन्होंने बताया कि शासन स्तर पर जनपद बस्ती में मुकदमों को निस्तारण की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया गया है तथा इस दिशा में प्रयासों की सराहना की गई है। उन्होंने कहा कि मुकदमा निस्तारण की इस स्थिति को बनाए रखना है। उन्होंने निर्देश दिया कि शत प्रतिशत पट्टा आवंटन तथा मुख्यमंत्री कृषि दुर्घटना बीमा योजना के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करें। आडिट आपत्तियों के निस्तारण पर विशेष प्रयास करें। बैठक में सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सभी उप जिलाधिकारी तहसीलदार तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल