बस्ती। धान की कटाई के बाद खेत में पराली ना जलाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए एक प्रचार वाहन जिलाधिकारी अन्द्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने पूसा डी कंपोजर भी किसानों को वितरित किया। इस अवसर पर सीडीओ जयदेव सीएस तथा कृषक गण उपस्थित रहे।
प्रभारी कृषि अधिकारी डॉ राज मंगल चौधरी ने बताया कि यह प्रचार वाहन प्रत्येक ब्लॉक एवं तहसील में जाएगा तथा वहां किसानों को जागरूक करेगा। यह प्रचार वाहन प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन पर इन सीटू मैनेजमेंट का रेज्डयू योजना अंतर्गत संचालित किया जा रहा है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल