मनाया संविधान दिवस, 26/11 के बलिदानियों को किया याद

बस्ती । महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में आर्य समाज विभिन्न आयोजन कर देशवासियों को अपने संविधान व संस्कृति की रक्षा और पालन का संदेश दे रहा है। इसी कड़ी में आज आर्य समाज नई बाजार बस्ती में भारतीय संविधान दिवस मनाते हुए 26/11 के मुंबई ताज होटल कांड के बलिदानियों को याद किया । इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने बलिदानियों की स्मृति में आयोजित शांति यज्ञ के अवसर पर कहा कि भारतीय संविधान हमें पहले कर्तव्य और बाद में अधिकार के लिए जागरूक करता है जिसका पालन करते हुए हमारे सेवा के जवानों ने न केवल आतंकवादियों को खत्म किया बल्कि मुख्य आरोपी अब्दुल कसाब को जीवित पकड़ने का अदम्य साहस दिखाया है। आज हम उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  आचार्य देवव्रत आर्य, किरन जायसवाल, रितेश आर्य, दिलीप कुमार, अंश आर्य, मनोज कुमार, अंश मद्धेशिया, राधा देवी, कार्तिकेय, वैष्णवी आदि सम्मिलित रहे।

और नया पुराने