बस्ती। विशेष संचारी रोग नियंत्रण
अभियान एवं दस्तक अभियान में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने के लिए सीडीओ
जयदेव सी.एस. ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट
सभागार में आयोजित अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में उन्होंने पाया कि
पंचायती राज, कृषि, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा पूरे
कार्य नहीं कराए गए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान 31 अक्टूबर तक खत्म होगा,
इसके पूर्व सभी कार्य पूर्ण कराए जाएं। समीक्षा में उन्होंने पाया कि इस
अभियान के संचालन में जिले का प्रदेश में 28 रैंक है।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि आशाओं द्वारा 470000 के सापेक्ष 132000
घरों का सर्वेक्षण किया गया है। 430 ग्राम पंचायत में वीएचएनडी की बैठके
आयोजित की गई है। यूनिसेफ द्वारा 232 गांव में 1159 घरों का सर्वे किया गया
है। यूनिसेफ प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि एएनएम या आशा के साथ आंगनबाड़ी
कार्यकत्री नहीं जा रही है। इस संबंध में डीपीओ सावित्री देवी ने बताया कि
सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर को निर्देशित किया गया है कि 1:00 बजे तक
आंगनबाड़ी केंद्र खोले तथा इसके पश्चात घरों का भ्रमण करें।
बैठक का संचालन मलेरिया अधिकारी आई. ए. अंसारी ने किया। इसमें सीएमओ
डॉक्टर रामशंकर दूबे, एसीएमओ डॉक्टर जय सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर एसबी
सिंह, डीआईओ डॉ. विनोद कुमार, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, बीएसए अनूप कुमार,
राकेश पांडे, सचिन चौरसिया, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी,सभी प्रभारी चिकित्सा
अधिकारी, सीडीपीओ तथा बीडीओ उपस्थित रहे।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल