बस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन आयोग लखनऊ द्वारा जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 310-बस्ती सदर, 307-हर्रैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली तथा 311-महादेवा(अ0जा0) सम्भाजनोंपरान्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों को अनुमोदित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि मतदेय स्थलों की अनुमोदित सूची उनके वेबसाइट basti.nic.in में डी.ई.ओ. पोर्टल पर उपलब्ध है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल