मतदेय स्थलों की अनुमोदित सूची डी.ई.ओ. पोर्टल पर उपलब्ध - डीएम

बस्तीजिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन आयोग लखनऊ द्वारा जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 310-बस्ती सदर, 307-हर्रैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली तथा 311-महादेवा(अ0जा0) सम्भाजनोंपरान्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों को अनुमोदित कर दिया गया है। उन्होने बताया कि मतदेय स्थलों की अनुमोदित सूची उनके वेबसाइट basti.nic.in  में डी.ई.ओ. पोर्टल पर उपलब्ध है।

और नया पुराने