बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्टेªट सभागार में ब्लाक प्रमुख एवं जनप्रतिनधियों की समस्याओं को सुना। बैठक में छुट्टा पशु, विकास खण्ड में चौकीदार, भारत सरकार की योजनाओं, विद्यालयों का कायाकल्प सहित अन्य समस्याओं को रखा गया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा सभी समस्याओं को सुनकर आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित को निर्देशित किया है। उन्होने बताया कि छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए कैटिल कैचर की व्यवस्था है, जिसके माध्यम से पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित किया जा रहे है।
उन्होने कस्तूरबॉ गॉधी बालिका विद्यालयों के कायाकल्प या टूटे फर्श को जनसहयोग एवं ब्लाक प्रमुख अपने निधि के माध्यम से सही करायें। विकास खण्ड में चौकीदार की तैनाती के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि संबंधित से वार्ता करके आवश्यक कार्यवाही की जायेंगी। इस दौरान सीडीओ जयदेव सी.एस., डीडीओ निर्मल कुमार द्विवेदी, डीएसटीओ मो. सादुल्लाह, ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, यशकान्त सिंह, रधुनाथ सिंह, अभिषेक कुमार, श्रीश पाण्डेय, योगेन्द्र सिंह, भोला निषाद, राजेश यादव उपस्थित रहें।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल