प्रियंका गांधी का पत्र लेकर प्रेमशंकर द्विवेदी के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष,

बंधाया ढांढस, कहा, कहा साथ खड़ी रहेगी कांग्रेस
बस्ती। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रेमशंकर द्विवेदी के निधन के पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह आज उनके पैतृक गांव छरदही पहुंचे। उन्होने श्री द्विवेदी की पत्नी को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाधी वाड्रा का पत्र सौंपते हुये ढाढ़स बंधाया और कहा कांग्रेस ने अपना एक निष्ठावान सिपाही और आपने परिवार का मुखिया खोया है। श्री द्विवेदी का असमय जाना पार्टी की अपूर्णनीय क्षति है।
कांग्रेसजन उनके परिवार के साथ सदैव खड़े रहेंगे। उन्होने जिला कार्य समिति को निर्देश दिया कि पदाधिकारी स्व. द्विवेदी के परिजनों के साथ उनके सुख दुख में खड़े रहें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू, देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मो. रफीक खां, बृजेश आर्या, विश्वनाथ चौधरी, अनिल भारती, सुरेन्द्र मिश्रा, विवेक श्रीवास्तव, मुकेश शुक्ला, प्रशान्त पाण्डेय, प्रवीण चन्द पाण्डेय, डा. दीपेन्द्र सिंह, फिरोज खां, इफ्तेखार अहमद, जगदीश शर्मा आदि मौजूद रहे।

और नया पुराने