हम सब जिस भी क्षेत्र में रहे वहां धर्म व समाज, देश के प्रति सजग प्रहरी बनकर खुद को स्थापित करें-श्याम बाबू
अम्बेडकर नगर। जहां एक तरफ अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनकर पूरा होने के कगार पर है और दुनिया दर्शन के लिए लालायित है वही रितेश चौरसिया के पुत्र हर्ष चौरसिया, निवासी टाण्डा प्रत्येक वर्ष किसी न किसी राष्ट्रीय स्तर के मन्दिर नवरात्रि में बनाकर नगर बासियो को दर्शन करवाते है। इस बार हर्ष ने राम मंदिर का प्रस्तावित मॉडल के हुबहु स्वरूप बनाया जिसका लोगों ने प्रशंसा किया।हिंदूवादी नेता प्रान्त के सत्संग प्रमुख ने बताया कि अकबरपुर, बसखारी व अन्यान्य स्थानों से उनके साथ पहुंचकर दर्शन किया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक शैलेन्द्र के साथ दिनेश नारायण, शनि, संजीव जायसवाल, अंकित, बिंद्राज, रमेश गुप्ता, सुयश, रवि साहू आदि ने उनके छज्जापुर स्थित आवास पर पहुचकर भगवा अंग वस्त्र पहना कर स्वागत किया। साथ ही आगे बढ़ने और माता पिता का नाम रोशन करने का आशीर्वाद भी दिया। उनके प्रयास में इनके माता श्रीमती भावना चौरसिया को भी श्रेय जाता है
श्याम बाबू ने कहा हम सब हर्ष के लिए ईश्वर से यही प्रार्थना करते है कि जिस भी क्षेत्र में रहे वहां धर्म व समाज,देश के प्रति सजग प्रहरी बनकर खुद को स्थापित करे ताकि आने वाली पीढ़िया इसके सुकार्याे से संदेश लेकर भटकाव वाली स्थिति में न रहे बल्कि एक लक्ष्य तय कर आगे बढ़े और सफलता प्राप्त करे। दर्शन के दौरान नगर की सीताराम संकीर्तन मंडली की पूरी टीम रामायण का पाठ करते हुए दिखी।
Tags
उत्तर प्रदेश