व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने लाइसेंस शुल्क किराया वृद्धि के विरोध में नपा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

बस्ती । सोमवार को बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल, महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल के नेतृत्व में पदाधिकारियोें और व्यापारियों ने उत्पीड़न, मनमाने टैक्स का बोझ लाद दिये जाने के विरोध में नगर पालिका परिषद कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। ‘ मेरा जनपद, मेरी जिम्मेदारी, आओ मिलकर बोले हम’ नारे के साथ नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा को ज्ञापन सौंपा।
सौपे ज्ञापन में व्यापारियोें पर थोपे गये लाइसेंस शुल्क को समाप्त किये जाने, व्यापारियोें को दी गई किराये की दूकानों के बढे किराये पर पुर्नविचार कर निर्णय लिये जाने, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स की बढी दरांे को पुर्नविचार के बाद ही लागू किये जाने, वाहन पार्किंग की समुचित सुविधा दिये जाने, रोडवेज तिराहे पर बदबूदार बाक्स हटाये जाने आदि की मांग शामिल है।
बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष आनन्द राजपाल, महामंत्री सूर्य कुमार शुक्ल ने विस्तार के साथ नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा को समस्याओं की विस्तार से जानकारी देते हुये उसके निस्तारण का आग्रह किया। पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने ज्ञापन लेने के बाद कहा कि विषय महत्वपूर्ण है और इसे बोर्ड की बैठक में रखा जायेगा, जितना संभव होगा समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। लाइसेंस शुल्क और किराये में वृद्धि शासनादेश के आधार पर पूर्व के बोर्ड ने लिया है।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुनील कुमार गुप्ता, संदीप कुमार जायसवाल, आशुतोष पाण्डेय, ऋषभ गुप्ता, हर्षित अग्रवाल, अशोक निगम, नीरज कसौधन, नौशाद, शम्भू, लाला साहू, मो. एहसानुल्लाह कैफ, अवधेश गुप्ता, पुरूषोत्तम गुप्ता, टप्प्पू बरनवाल के साथ ही अनेक व्यापारी, क्षेत्रीय नागरिक एवं बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारी शािमल रहे

और नया पुराने