बस्ती। जिले के दो शिक्षकों का चयन बेसिक शिक्षा विभाग एवं मिशन शिक्षण संवाद की राज्य स्तरीय कार्यशाला के लिए हुआ है। दो दिवसीय कार्यशाला 26 अक्तूबर से अलीगढ़ में आयोजित होगी। जिसमें ये शिक्षक अपने उत्कृष्ट कार्यां का प्रदर्शन करेंगे। मिशन शिक्षण संवाद के संयोजक हरिकृष्ण उपाध्याय ने बताया कि पढ़ाई से प्रतियोगिता तक, ऑनलाइन क्लासेज, वर्कशीट, सैनिक स्कूल, विद्याज्ञान परीक्षा, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना जैसी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराई जाती है। मिशन शिक्षण संवाद एवं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश स्तरीय शिक्षक समागम निपुण कार्यशाला 2023 का आयोजन 26 व 27 अक्टूबर को अलीगढ़ के कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में किया जा रहा है। इस कार्यशाला में निपुण कार्य योजना व विभिन्न प्रतियोगिताओं पर चर्चा की जाएगी। सभी जनपद के उत्कृष्ट शिक्षक अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे। इस कार्यशाला में हरैया विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक सन्तोष कुमार शुक्ल तथा रामनगर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय छितिरगांवा के सहायक अध्यापक हरिकृष्ण उपाध्याय का चयन किया गया हैै। शिक्षक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के समक्ष अपना प्रस्तुतीकरण देगें। शिक्षकों के चयन पर बीएसए अनूप कुमार तिवारी, डीसी स्वप्निल श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी नीरज सिंह तथा बड़कऊ वर्मा ने शिक्षकों को शुभकामना दिया है।
Tags
बस्ती /बस्ती मण्डल