गरबा डांडिया रास महोत्सव में नृत्य संगीत और भक्ति का संगम, कलाकारों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा

बस्ती। जेपी लॉन एवं नृत्य धाम डांस अकादमी द्वारा आयोजित गरबा डांडिया रास महोत्सव में नृत्य संगीत और भक्ति का  संगम दिखा। कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।  शारदीय नवरात्र महापर्व पर आयोजित कार्यक्रम में गरबा, धुंची, डांडिया रास महोत्सव में शास्त्रीय और पारंपरिक छटा दिखाई पड़ी।
कार्यक्रम का उद्घाटन डा. शैलजा, सतीश, राणा दिनेश प्रताप सिंह डा. नवीन, जीबीएम प्रबंधक संतोष सिंह, राहुल श्रीवास्तव डॉ. शिवा त्रिपाठी डॉ. अनीता, सर्वेश श्रीवास्तव, मनमोहन श्रीवास्तव  ‘काजू’  पंडित सचिन मिश्र के मंत्रो उचारण द्वारा मां दुर्गा की विधि विधान पूजा एवं धुंची आरती से हुआ।
 आयोजक नृत्य गुरु मास्टर शिव और  डॉ. शैलजा सतीश ने बताया कि जब कलाकार आंशि, शालिनी, आदित्य, हैरी, राहुल, काव्य माही द्वारा पारंपरिक लोक नृत्य एवं शास्त्रीय परिधानों से सजे  कलाकारों ने प्रस्तुति देनी शुरू की तो भाषाओं की बेड़िया टूटने लगी। हिंदी, राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, बंगाल के साथ ही अलग-अलग पसंदीदा गानों पर लोग मुग्ध हो झूमने लगे।  महिला कलाकारों के लिए पांच ताली रास का विशेष आयोजन हुआ इसमें महिलाओं ने समूह में गरबा किया फिर युगल गरबा की बारी थी इसमें जोड़ों ने भी पूरी ताकत झोंक दी हर जोड़ा एक दूसरे को पछाड़ने को आतुर दिखा।  महिलाओं और पुरुषों के पारंपरिक परिधान आकर्षण का केन्द्र रहे।  बच्चों के लिए यह शाम बहुत खास रही।  डा. शैलजा सतीश ने बताया कि ऐसे आयोजनों से लोग समाज और संस्कृतियों का मिलन होता है पारंपरिक लोक नृत्य प्रस्तुतियों के कलाकार आशिक, शालिनी, अरिहंत, आदित्य, तृषा, तरूश, ग्रंथ, अवनि, देविशा, वैष्णवी, नवील, गौरी, काव्य माही पिंकी राजकुमारी के सधे प्रदर्शन ने मंत्र मुक्त कर दिया।
सुरक्षा के  मद्देनजर चौकी प्रभारी ललित कान्त के नेतृत्व में पुलिसकर्मी आयोजन स्थल पर लगातार निगरानी करते रहे। इस अवसर पर सुधा, पिंकी, हर्षित अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, दुर्गेश सोनी, गोविंदा, रश्मि, ज्योत्सना  गुप्ता, कल्पना चौधरी, अदिति , चौधरी, देवांश, हर्ष, अर्णव, सुहानी, रूही,  संगीता राजभर, इंद्रेश यादव, दिनेश त्रिपाठी धनुषधारी चतुर्वेदी यश ,विभा शुक्ला, सलोनी, प्रियंका, अश्विनी, श्रृष्ठि, मानसी, मनीष, रौनक, खुशी, मनीष, अथर्व, आयुष, प्रशांत, राहुल, स्वाति आदि अन्य कलाकार और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

और नया पुराने