स्टेशन रोड- दक्षिण दरवाजा- मालवीय मार्ग बनने का मिला अनुमोदन

बस्ती। बस्ती वासियों के लिए ये प्रसन्नता की बात है कि काफी दिनों से गड्ढ़ों में तब्दील स्टेशन रोड और मालवीय मार्ग  को बनने का अनुमोदन शासन से  प्राप्त हो गया है। अब इसके बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

 जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि स्टेशन रोड से दक्षिण दरवाजा, दक्षिण दरवाजा से मालवीय रोड होते हुए फुहारा चौराहा, कलेक्टेªट तक सड़क बनने का अनुमोदन शासन से प्राप्त हो गया है।

अब शीघ्र ही शासन के निर्देशानुसारआगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

और नया पुराने