भाजपा सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में निकाली गयी अमृत कलश यात्रा

अमृत वाटिका के निर्माण के लिए देशभर के गांवों व शहरों से माटी को किया जा रहा इकट्ठा
’संतकबीरनगर’। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भाजपा के सदर विधायक अंकुर राज तिवारी की अगुवाई में बृहस्पतिवार को अमृत कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा शुगर मिल ग्राउंड से सदर ब्लॉक परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में शामिल लोगों ने शहर के घर -घर पहुंचकर मिट्टी को एकत्रित किया। वहीं, यात्रा का लोगों ने स्वागत करते हुए अमृत वाटिका के निर्माण के लिए अपना योगदान भी दिया।
 अमृत कलश यात्रा के सदर ब्लाक परिसर में पहुंचने पर सदर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद और खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी  ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। यात्रा को शहर के लोगों का भरपूर समर्थन मिला। इसके अलावा लोगों ने बड़े पैमाने पर कलश में अपने घरों की चुटकी भर मिट्टी को डालकर अपना योगदान दिया। शहर के शुगर मिल रोड स्थित ग्राउंड से निकली कलश यात्रा शहर के मोती चौराहा, जूनियर हाई स्कूल रोड,  बैंक चौराहा होते हुए खलीलाबाद ब्लॉक परिसर में पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान ब्लॉक परिसर सभागार में एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।  
इस मौके पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि भारत देश के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले करोड़ों वीरों और वीरांगनाओं को सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश भर के गांव व शहरों से बड़े पैमाने पर घरों से मिट्टी को एकत्रित करने का कार्य किया जा रहा है। इस मिट्टी से राष्ट्र गौरव और एकता के प्रतीक के रूप में मेरी माटी मेरा देश अभियान के क्रम में अमृत वाटिका का नई दिल्ली में निर्माण कार्य कराया जाएगा। यह हमारे लिए एक गौरवशाली इतिहास के समान है । हमें उम्मीद है कि हर जगह से जिस प्रकार से इस यात्रा को समर्थन मिल रहा है, वह निश्चित रूप से देश के लिए एक सबसे बड़ा महत्वपूर्ण पल है। इस अवसर पर भाजपा नेता यशोनंदन यादव, प्रधान संघ के संरक्षक कौशल चौधरी, सरवन तिवारी, सर्वेश भट्ट, सचिव अमरनाथ यादव, कौशल सिंह आदि मौजूद रहे।
 ’शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजनों को किया गया सम्मानित-
खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के बेलपोखरी गांव के रहने वाले शहीद फौजी के परिवार के सदस्य व मोहम्मदपुर कठार के रहने वाले फौजी शहीद राम प्रताप के परिवार को और बिसरापार के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव दीहल मिश्र के बड़े बेटे राम रक्षा मिश्र को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

और नया पुराने